-NH Desk
आज बुधवार को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता इरफान खान इलाज के दौरान मौत हो गई, कुछ दिन पूर्व उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था।
इरफान खान की मौत की खबर ट्विटर पर फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र इरफान, आप लड़े, लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे। शांति और ओम शांति। इरफान खान को सलाम।
इससे पहले इरफान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया था कि हां यह सही है कि इरफान खान को कोलोन इन्फेक्शन के कारण मुंबई स्थित कोकिलाबेन (अस्पताल) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम अपडेट देते रहेंगे। वह डॉक्टर के निरीक्षण में है। उनकी ताकत और साहस ने उन्हें अब तक लड़ाई लड़ने में मदद की है और हमें पूरा विश्वास है कि जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपने सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के चलते वह पूर्ण रूप से जल्द ही ठीक हो जाएंगे।अटेंशन में रखा गया है।
वहीं, दूसरी ओर हाल ही में इरफान की मां का निधन हुआ है। अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली। हालांकि, देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इरफान मां के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए थे।
Author Profile
Latest entries
आप की ख़बर2021.01.25बालिकाओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रही सुकन्या समृद्धि
कवर स्टोरीज़2021.01.24‘ नेशनल गर्ल चाइल्ड डे ‘ के दृष्टिगत बाराबंकी मण्डल डाक अधीक्षक द्वारा गाँव-गाँव पहुँचकर सुकन्या खाते खोलने का विशेष अभियान चलाया गया
कोविड-192021.01.22टीकाकरण अभियान के छठे दिन 1,92,581 लोगों को टीका
कवर स्टोरीज़2021.01.22इंटरनेशनल ऑनलाइन प्रतियोगिता में नोएडा के सम्यक व नव्या ने बाजी मारी