NH DESK, JHARKHAND
लातेहारःलातेहार जिला पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी मुकुंद नाथ साहदेव..आचार्य बाल कृष्ण जी का जन्मदिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रुप में मनाया.इन्होंने लोगों को जड़ी बूटी का पौधा आंवला ,गिलोय, निम, बेल, तुलसी ,शहीत कइ पौधे शहर वाशियों को दिये.उन्होंने बताया कि मनुष्य का जीवन जड़ी बूटी से ही स्वस्थ रह सकती है.
पतंजलि महिला जिला प्रभारी सुनीता गुप्ता ने पौधों को वितरण किया ओर लगा कर जन्म दिवस मनाने का प्रेरित किये उन्होंने कहा कि जो पतंजलि के द्वारा जड़ी बूटी पौधा दिया गया । साथ में द्वारका प्रसादपांडे ,बिरेंद्र प्रसाद सहित कई लोग रहे उपस्थित ।
Review आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस लगाया गए पौधे.