-NH Desk,Maharashtra
महाराष्ट्र में नागपुर जिले के सावनेर तहसील में शनिवार को एक किसान ने कथित तौर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान बोरगांव गांव निवासी कृष्ण उर्फ विलास नामदेव तेकाडे (50) के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे वह खेत में बेहोश मिला था।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से वह बेरोजगार था और मामले की जांच की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
आप की ख़बर2021.01.25बालिकाओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रही सुकन्या समृद्धि
कवर स्टोरीज़2021.01.24‘ नेशनल गर्ल चाइल्ड डे ‘ के दृष्टिगत बाराबंकी मण्डल डाक अधीक्षक द्वारा गाँव-गाँव पहुँचकर सुकन्या खाते खोलने का विशेष अभियान चलाया गया
कोविड-192021.01.22टीकाकरण अभियान के छठे दिन 1,92,581 लोगों को टीका
कवर स्टोरीज़2021.01.22इंटरनेशनल ऑनलाइन प्रतियोगिता में नोएडा के सम्यक व नव्या ने बाजी मारी