-NH Desk,Uttar Pradesh
(भाषा) शाहजहांपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में पृथक-वास में रखे गए कोविड-19 संदिग्ध एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। जिले में पृथक-वास में मौत की यह तीसरी घटना है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव गुप्ता ने रविवार को बताया कि कांट थाना क्षेत्र के पिपरोला गांव में रहने वाला व्यक्ति लालाराम (55) शनिवार रात को मेडिकल कॉलेज आया था। उन्होंने बताया कि उसे बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, हालत गंभीर होने के कारण उसे भर्ती कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि रात में ही उसका नमूना लेकर उसे जांच के लिये भेज दिया गया और उसे पृथक-वास में रखा गया।
डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि आज दोपहर लालाराम की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शव मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और उसकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है।
जिले में इससे पूर्व भी दो व्यक्तियों को कोविड-19 संदिग्ध होने पर पृथक-वास में रखा गया था, जिनमें से सिंधौली निवासी जाने आलम की 28 अप्रैल को तथा जैतीपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
Author Profile
Latest entries
आप की ख़बर2021.01.25बालिकाओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रही सुकन्या समृद्धि
कवर स्टोरीज़2021.01.24‘ नेशनल गर्ल चाइल्ड डे ‘ के दृष्टिगत बाराबंकी मण्डल डाक अधीक्षक द्वारा गाँव-गाँव पहुँचकर सुकन्या खाते खोलने का विशेष अभियान चलाया गया
कोविड-192021.01.22टीकाकरण अभियान के छठे दिन 1,92,581 लोगों को टीका
कवर स्टोरीज़2021.01.22इंटरनेशनल ऑनलाइन प्रतियोगिता में नोएडा के सम्यक व नव्या ने बाजी मारी