जिला संवाददाता – पवन कुमार वर्मा
जिला में दुर्गा पूजा सरकार के गाइडलाइन अनुसार हो तथा कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो उसके लिए सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व जिला अधीक्षक अमित रेणु एवं अन्य पदाधिकारियों ने कई दुर्गा मंदिर का निरीक्षण किया जैसे श्री श्री दुर्गा मंडप कालीमंडा, सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति बोडो, अलकापुरी, नंद नगर, पपरवाटांड, सुरो सुंदरी इंस्टिट्यूट पूजा समिति, स्टेशन रोड, छोटकी कालीमंडा, जैसे कई अन्य दुर्गा पूजा मंडपो तथा पंडालों का जायजा लिए | उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अभी थमी नहीं है इसलिए राज्य सरकार के दिशा निर्देश एवं कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो और साथ ही दुर्गा पूजा प्रबंधक एवं सदस्यों से अपील है कि इस दुर्गा पूजा के शुभ अवसर को आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं | दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जगह जगह पर पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें |
दुर्गा पूजा को लेकर समाहरणालय कक्ष में जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक किए उस बैठक में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा मनाने को लेकर चर्चा की गई थी जिसमें उप विकास आयुक्त सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जिला नजारत उप समाहर्ता जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी एवं एवं अधिकारी उपस्थित हुए थे | मंदिर के आसपास ज्यादा भीड़ भाड़ ना हो उसके लिए सभी मंदिरों के आसपास पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा |
झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला पवन कुमार वर्मा का रिपोर्ट
Review गिरिडीह उपायुक्त एवं जिला अधीक्षक ने दुर्गा पूजा मंडप व पंडालों का किया निरीक्षण.