-NH Sport Desk
टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने चेताया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित किये गए खेलों को और आगे नहीं बढाया जा सकता ।
टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा कि खेलों को 23 जुलाई 2021 से आगे नहीं बढाया जा सकता ।
उन्होंने कहा ,‘‘ खेल प्रबंधन के अलावा खिलाड़ियों और तमाम मसलों के बारे में सोचो । इसे दो साल के लिये टालना तकनीकी तौर पर संभव नहीं है ।’’
मोरी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री शिंजो आबे से पहले पूछा था कि क्या खेलों को दो साल के लिये टालना होगा, इस पर प्रधानमंत्री ने ही एक साल के स्थगन का फैसला लिया था ।
आयोजकों ने कहा है कि ये खेल कोरोना वायरस पर इंसानियत की जीत के परिचायक होंगे लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या एक साल के भीतर खेल हो भी सकेंगे ।
इस सप्ताह कोबे यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विभाग के प्रोफेसर केंतारो इवाता ने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि खेल अगले साल भी हो सकेंगे । इसके लिये जापान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस काबू में लाना होगा ।’’
Author Profile
Latest entries
आप की ख़बर2021.01.25बालिकाओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रही सुकन्या समृद्धि
कवर स्टोरीज़2021.01.24‘ नेशनल गर्ल चाइल्ड डे ‘ के दृष्टिगत बाराबंकी मण्डल डाक अधीक्षक द्वारा गाँव-गाँव पहुँचकर सुकन्या खाते खोलने का विशेष अभियान चलाया गया
कोविड-192021.01.22टीकाकरण अभियान के छठे दिन 1,92,581 लोगों को टीका
कवर स्टोरीज़2021.01.22इंटरनेशनल ऑनलाइन प्रतियोगिता में नोएडा के सम्यक व नव्या ने बाजी मारी