-NH Desk,New Delhi
(एजेंसी)विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की गई है जिसके मुताबिक भारत, चीन को नवजात बच्चों की संख्या में पछाड़ देगा।
यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च से दिसंबर के बीच भारत में 20 मिलियम यानि 2 करोड़ बच्चों को जन्म होगा। इससे पहले ही तनाव में चल रही स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होंगी। यूनिसेफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 11 मार्च से 16 दिसंबर 2020 के बीच भारत इस मामले में नंबर वन पायदान पर रहेगा। इसके साथ ही चीन में 13.5 मिलियन, नाइजीरिया में 6.4 मिलियन, पाकिस्तान में 5 मिलियन, और इंडोनेशिया में 4 मिलियन बच्चों का जन्म होगा। ये वो देश है नवजात की जन्मदर पहले से ही अधिक है।
Author Profile
Latest entries
आप की ख़बर2021.01.25बालिकाओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रही सुकन्या समृद्धि
कवर स्टोरीज़2021.01.24‘ नेशनल गर्ल चाइल्ड डे ‘ के दृष्टिगत बाराबंकी मण्डल डाक अधीक्षक द्वारा गाँव-गाँव पहुँचकर सुकन्या खाते खोलने का विशेष अभियान चलाया गया
कोविड-192021.01.22टीकाकरण अभियान के छठे दिन 1,92,581 लोगों को टीका
कवर स्टोरीज़2021.01.22इंटरनेशनल ऑनलाइन प्रतियोगिता में नोएडा के सम्यक व नव्या ने बाजी मारी