NH DESK DAMOH
आज सुबह 21अक्टूबर को जिला अस्पताल दमोह में कार्यरत नवोदयन महेंद्र अहिरवार ने O +ve रक्त देकर बचाई महिला की जान।
सुबह जिला अस्पताल दमोह के ऑपरेशन थिएटर में प्रसव के दौरान महिला को अत्यधिक रक्त स्राव हो जाने के कारण जान पर बन गयी O +ve रक्त की जरुरत थी पर ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं था । मरीज की स्तिथि ज्यादा गंभीर थी , यह सव देखकर आपरेशन थिएटर में कार्यरत नवोदयन महेंद्र अहिरवार का दिल पसीज उठा और उन्होंने तुरंत रक्त देने का निर्यण लिया,जिससे महिला की जान बच गयी।महिला व परिजनों ने महेंन्द्र जी को धन्यवाद किया।
आज महेंद्र ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए ,नवोदयन का नारा Come To Learn And Go To Serve का साकार किया।हमें गर्व है ऐसे लोगों पर हैम सभी को इन नेक कामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
दमोह से विपिन शाहू की रिपोर्ट
Author Profile
Latest entries
Average Rating: 5.0 out of 5 (1 votes)
5 stars
1
4 stars
0
3 stars
0
2 stars
0
1 star
0