-एन एच डेस्क,मुजफ्फरनगर(मोहित राजधरिया)
मुजफ्फरनगर जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना वायरस के 3 नए केस पाए जाने की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीणचोपड़ा की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 84 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है इनमें से तीन लोगों को कोरोना पजिटिव घोषित किया गया है यह तीन लोग मुजफ्फरनगर जनपद के ही निवासी हैं इनमें से एक व्यक्ति पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित किए गए गांव शेरनगर का निवासी है जबकि दो अन्य लोग गांव कव्वाल के निवासी हैं इन तीनों लोगों को उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेजमें भर्ती कराया गया है उनके संपर्क में आए लोगों में से कुछ लोगों का पूर्व में टेस्ट कराया जा चुका है जबकि अन्य लोगों के टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है उन्होंने बताया कि गांव कव्वाल मुजफ्फरनगर जनपद में नया हॉटस्पॉट क्षेत्र बन गया है जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है गांव कमाल के एरिया को भी सील करने की तैयारी की जा रही है
Author Profile
Latest entries
आप की ख़बर2021.01.25बालिकाओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रही सुकन्या समृद्धि
कवर स्टोरीज़2021.01.24‘ नेशनल गर्ल चाइल्ड डे ‘ के दृष्टिगत बाराबंकी मण्डल डाक अधीक्षक द्वारा गाँव-गाँव पहुँचकर सुकन्या खाते खोलने का विशेष अभियान चलाया गया
कोविड-192021.01.22टीकाकरण अभियान के छठे दिन 1,92,581 लोगों को टीका
कवर स्टोरीज़2021.01.22इंटरनेशनल ऑनलाइन प्रतियोगिता में नोएडा के सम्यक व नव्या ने बाजी मारी