-NH Desk,Assam
(हि.स.)। चक्रवाती तूफान के कारण असम में पिछले बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है। इस वर्ष की पहली बारिश के कारण राज्य के कई नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि होई है। कुछ इलाकों में तटबंधों को तोड़कर नदियों का पानी ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर फसलों को बर्बाद कर रहा है।
इस कड़ी में दरंग जिला में धनश्री नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि के चलते कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दरंग जिला के कोपाटी और शिलबरी गांव पंचायत के अंतर्गत घिलाघारी, रंगागड़ा पथार, भवपुर, रहमानपुर, नाउरसिचा, बेजीमारी, कछारीभेटीटोप, चार नंबर शियालमारी आदि गांवों में नदी के तटबंध टूटने से पानी घुस गया है।
बाढ़ के पानी में सड़क-रास्ते, खेती व कुछ लोगों के घर डूब गए हैं। इस नई मुसीबत से ग्रामीणों से काफी परेशानी हो रही है। लोग अपनी जान बचाने के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Author Profile
Latest entries
कवर स्टोरीज़2021.01.16कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ के अवसर पर डाक विभाग उ0 प्र0 परिमण्डल लखनऊ द्वारा दिनांक 16-01-2021 को लखनऊ जीपीओ में विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण के विमोचन
ताजा समाचार2021.01.16बनारसी हैण्डलूम सिल्क में परम्परा व आधुनिकता का खूबसूरत समन्वय – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
सुर्खियों में खबरें2021.01.07डाक विभाग द्वारा टीबी रोगियों के स्पुटम पहुँचाने के साथ-साथ, आईपीपीबी खातों में भेजी जा रही डीबीटी राशि -पोस्टमास्टर जनरल केके यादव
आप की ख़बर2021.01.01ग्रीन गैंग /पर्यावरण सेना द्वारा आयोजित नव वर्ष वृक्षारोपण अभियान