चंद्रप्रकाश सोनी।
लॉयन्स क्लब अंतरराष्ट्रीय के मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 3233 की अवार्ड सेरेमनी बिजयनगर में कल रात 31/07/21 को मल्टीपल अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल (छत्तीसगढ़)के मुख्य आथित्य में आयोजित की गई।इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के लॉयन्स ने भाग लिया।
निवर्तमान मल्टीपल कॉउन्सिल चैयरपर्सन लॉयन अविनाश शर्मा ने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लॉयन पदाधिकारियों के सम्मान में लॉयन्स क्लब परबतसर के लॉयन सोनी को बेस्ट लॉयन इमेज बिल्डिंग व लॉयन मुरावतिया को आउटस्टैंडिंग इमेज बिल्डिंग का पुरस्कार प्रदान किया।
यह लॉयन्स क्लब परबतसर के इतिहास में पहली बार मल्टीमल अवार्ड मिला है।
इस आयोजन में पूर्व प्रान्तपाल वमल्टीपल सेक्रेटरी बलवीर साहनी उज्जैन,पूर्व प्रान्तपाल अशोक ठाकुर ग्वालियर,पूर्व मल्टीपल अध्यक्ष गोविंद शर्मा जयपुर,पूर्व प्रान्तपाल अशोक अग्रवाल(मध्यप्रदेश),PMCC लॉयन अरविंद चतुर,पीडीजी डी.एस. चौधरी व वर्तमान प्रान्तपाल लॉयन सुधीर गोयल के साथ ही प्रान्त के कोर ,माइक्रो व डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सदस्य तथा रीजन व जोन अध्यक्ष उपस्थित रहे।
संभागीय अध्यक्ष मुरलीमनोहर सोलंकी, क्षेत्रीय अध्यक्ष आशीष जैन, माइक्रो कैबिनेट सदस्य लॉयन रमेश चंद्र बोहरा,रामेश्वर लाल टाक, मुकेश सोनी व कुचामन क्लब के लॉयन राम काबरा,पवन जैन,द्वारकाप्रसाद कुमावत,प्रह्लाद कुमावत के साथ ही प्रान्त के लॉयन्स ने सोनी व मुरावतिया को बधाई व शुभकामनाएं दी।
Review लॉयन राजेन्द्र व बीरमाराम ने बढ़ाया लॉयन्स क्लब का गौरव.