NH DESK BIHAR, फ़ज़ल हुसैन, मुंगेर
मुंगेर में एक साथ मिले 11 कोरोना वायरस संक्रमित
आज दिनांक 26 12 21 दिन रविवार को सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि मुंगेर में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 है लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार जांच की जा रही है लगभग 4000 मरीजों का एंटीजन एवं rt-pcr से जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि लोगों को अब और सावधान तथा सतर्क रहने की जरूरत है जरूरी ना हो तो भीड़ भाड़ से बचें मांस का प्रयोग मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंस को अपनाएं कोरोना वैक्सीन का दोनों दो जरूर ले ले।
Review मुंगेर में एक साथ मिले 11 कोरोना वायरस संक्रमित.