भारतीय डाक विभाग बाराबंकी मंडल द्वारा रविवार दिनांक 24.01.2021 को आयोजित होने वाले ‘ नेशनल गर्ल चाइल्ड डे ‘ के दृष्टिगत विशेष अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी सुकन्या समृद्धि योजना के खाते दिनांक 22.01.2021 को ग्राम सभा भद्रास, भदेसिया तथा दीनपनाह के घर घर जा कर खुलवाए गए। एवं बाराबंकी डाक मंडल के अधीक्षक श्री ए. के. अवस्थी एवं उनकी टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर ग्राम प्रधान भद्रास मो. हलीम, श्रीमती सुखराजी ग्राम प्रधान बिनवापुर एवं अन्य स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में विभाग की अन्य बचत योजनाओं का जोर शोर से प्रचार प्रसार भी किया गया। इस अवसर पर , सहायक अधीक्षक श्री आर. पी. गिरि, श्री राम सुचित शुक्ला शाखा पोस्टमास्टर भद्रास, मो. मुख्तार अमीन शाखा पोस्टमास्टर बंदगीनगर, श्री अमरीश चौरसिया निवासी खागीपुर, एवं डाक विभाग का समस्त प्रशासनिक अमला श्री प्रवीण श्रीवास्तव, श्री योगेन्द्र श्रीवास्तव, श्री असीम वर्मा, श्री कुंवर सिद्धार्थ, श्री वेदांत श्रीवास्तव, श्री दुर्गेश वर्मा, श्री अनिल शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही दिनांक 23.01.2021 को ग्राम पंचायत गाजीपुर, सनौली, जरियारी, तथा दुलारे पुरवा के घर घर में जा कर खुलवाए गए। एवं बाराबंकी डाक मंडल के अधीक्षक श्री ए. के. अवस्थी एवं उनकी टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर ग्राम प्रधान जरियारी श्री विजय कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान सनौली मुकेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान गाजीपुर प्रियंका सिंह, ग्राम प्रधान सैद खानपुर श्री अखिलेश वर्मा एवं अन्य स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में विभाग की बचत योजनाओं का जोर शोर से प्रचार प्रसार भी किया गया। इस अवसर पर , उप मंडलीय निरीक्षक श्री राजेश्वर दुबे, श्री गौरीशंकर ओवर सियर, श्री राम अचल शाखा पोस्टमास्टर गाजीपुर , श्री चंदन यादव शाखा पोस्टमास्टर सनौली, श्री ऋषिकेश भारती शाखा पोस्टमास्टर जरियारी, एवं डाक विभाग का समस्त प्रशासनिक अमला श्री प्रवीण श्रीवास्तव, श्री योगेन्द्र श्रीवास्तव, श्री असीम वर्मा, श्री कुंवर सिद्धार्थ, श्री वेदांत श्रीवास्तव, श्री दुर्गेश वर्मा, श्री अनिल शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में बाराबंकी मण्डल के विभिन्न डाकपालों के द्वारा भी ‘ नेशनल गर्ल चाइल्ड डे ‘ के दृष्टिगत बच्चियों के उज्वल भविष्य के लिए ग्राम वासियों को सुकन्या खाते का महत्व समझाया गया और कई बेटियों का खाता भी खोला गया |
Author Profile
Latest entries
Rainbow2021.04.05जल्द ही शिक्षा व स्वास्थ्य के खर्चे के बोझ से मुक्त होंगे लोग : हरिशंकर गुप्ता
आप की ख़बर2021.04.05प्रधानमंत्री ने बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
सुर्खियों में खबरें2021.04.05बीजापुर हमले में शहीद जवानों की संख्या 23 हुई
कवर स्टोरीज़2021.03.21लखनऊ में नवोदय जनतांत्रिक पार्टी की कार्यकारिणी बैठक संपन्न,हरिशंकर गुप्ता बने प्रदेश संयोजक