(हि.स.)। पूर्व बल्लेबाज रोजर ट्वोस को न्यूजीलैंड क्रिकेट का निदेशक नियुक्त किया गया है। ट्वोस ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे,जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का अध्यक्ष बनने के बाद अपना पद छोड़ दिया था।
बार्कले 2012 से न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक थे। ट्वोस ने न्यूजीलैंड के लिए 16 टेस्ट और 87 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 628 और एकदिवसीय में 2,717 रन बनाए हैं।
इसके अलावा वह वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स सहित कई अन्य जिला संघों के लिए खेले हैं। ट्वोस वर्ष 2000 में चैंपियन्स ट्रॉफी की विजेता टीम का हिस्सा थे और इसी साल वह विश्व रैंकिग में दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय बल्लेबाज चुने गए थे।
Author Profile
Latest entries
Sports Height2021.03.06राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी उदघाटन
सुर्खियों में खबरें2021.03.05खेत की तारबंदी के लिए सरकार दे रही 50 फ़ीसदी का अनुदान
सम्पादक की पसन्द2021.03.05म्यांमार में सैन्यतख्तापलट के बीच यूट्यूब ने पांच टेलीविजन चैनलों को हटा दिया है।
Light & Camera2021.03.05कंगना फाइटर पायलट के रोल के लिए ले रही आर्मी की ट्रेनिंग