भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था सीएससी ई- गोवेर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा “सीएससी ओलम्पियड 2020” प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे लाखों छात्रों ने आवेदन कर प्रतिभाग किया था। उक्त प्रतियोगिता मे सर्वोच रैंक प्राप्त 30 छात्रों मे से टीकरमाफी अमेठी की सुबह सिंह ने हिंदी Olympiad में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्होंने पुरस्कार स्वरूप लैपटॉप जीतकर जनपद का नाम रौशन किया है। आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ईडिस्ट्रिक्ट मैनेजर, व सीएससी-एसपीवी के मनीष निगम, उमाशंकर त्रिपाठी, चंदन तुलस्यान, विकास मिश्रा तथा एन आई सी के विपिन तिवारी एवम शेर बहादुर सिंह की उपस्थिती मे प्रदत्त किया गया।
विगत वर्ष कोविड-19 त्रासदी के दौरान ग्रामीण क्षत्रों के बच्चों के पढ़ाई के प्रति लगाव को बनाए रखने तथा प्रतियोगिता की भावना को बनाए रखने को लेकर भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्था सीएससी ई- गोवेर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा सीएससी ओलम्पियड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एन एच 24 न्यूज़ से बात करते हुए CSC लखनऊ के स्टेट हेड श्री अतुलित राय द्वारा यह बताया गया कि “सीएससी ओलम्पियड 2.0” का आवेदन आरंभ हो चुका है। पंजीकरण हेतु कोई भी छात्र वेबसाईट http://www.cscolympiad.com अथवा अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर निर्धारित शुल्क जमाकर पंजीकरण करा सकता है।
Author Profile
Latest entries
Sports Height2021.03.06राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी उदघाटन
सुर्खियों में खबरें2021.03.05खेत की तारबंदी के लिए सरकार दे रही 50 फ़ीसदी का अनुदान
सम्पादक की पसन्द2021.03.05म्यांमार में सैन्यतख्तापलट के बीच यूट्यूब ने पांच टेलीविजन चैनलों को हटा दिया है।
Light & Camera2021.03.05कंगना फाइटर पायलट के रोल के लिए ले रही आर्मी की ट्रेनिंग