16 अक्टूबर 2020 को भारत सरकार ने इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) की सिफारिश पर विमान पट्टे को इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी एक्ट 2019 के तहत एक वित्तीय उत्पाद के तौर पर अधिसूचित किया था जिसमें परिचालन एवं वित्तीय पट्टे शामिल थे। इसके अलावा इसमें विमान अथवा हेलिकॉप्टर और विमान अथवा हेलिकॉप्टर के इंजन एवं कलपुर्जों के लिए हाइब्रिड परिचालन एवं वित्तीय पट्टे भी शामिल हैं।
इसी संदर्भ में आईएफएससीए ने 16 दिसंबर 2020 को विमान पट्टा अधिनियम के मसौदे पर एक परामर्श पत्र जारी किया था। विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा दिखाई गई रुचि और विभिन्न हितधारकों से प्राप्त की प्रतिक्रिया के आधार पर आईएफएससीए की ओर से आज विमान परिचालन पट्टे की रूपरेखा जारी की गई। यह भारत के आईएफएससी में विमान परिचालन पट्टा कारोबार को सक्षम करेगा। इस परियोजना के अनुमानित बाजार का आकार 50 अरब डॉलर से अधिक है।
विमान परिचालन पट्टे की रूपरेखा पर परिपत्र आईएफएससीए की वेबसाइट यूआरएल: https://www.ifsca.gov.in/circular पर अपलोड किया गया है।
Author Profile
Latest entries
Sports Height2021.03.06राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी उदघाटन
सुर्खियों में खबरें2021.03.05खेत की तारबंदी के लिए सरकार दे रही 50 फ़ीसदी का अनुदान
सम्पादक की पसन्द2021.03.05म्यांमार में सैन्यतख्तापलट के बीच यूट्यूब ने पांच टेलीविजन चैनलों को हटा दिया है।
Light & Camera2021.03.05कंगना फाइटर पायलट के रोल के लिए ले रही आर्मी की ट्रेनिंग