(भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने गस्त के दौरान वाहन के नहीं रूकने पर गोली चला दी। इस घटना में एक युवक घायल हो गया है।
कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के दीपका थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेवरा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की खदानों की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने एक वाहन पर गोली चला दी। इस घटना में वाहन में सवार सालिक राम गोंड़ (32 वर्ष) घायल हो गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात सीआईएसएफ का दल गस्त पर निकला था। इस दौरान बगैर नंबर प्लेट लगा एक वाहन वहां गुजरा तब दल ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन नहीं रूका और उसकी गति और तेज हो गई।
उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ के जवानों ने वाहन को रोकने के लिए छह राउंड गोली चला दी। लेकिन इसके बावजूद वाहन सवार वाहन लेकर फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि इस घटना में घायल पाली थाना क्षेत्र निवासी सालिक राम गोली लगने से घायल है तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
Sports Height2021.03.06राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी उदघाटन
सुर्खियों में खबरें2021.03.05खेत की तारबंदी के लिए सरकार दे रही 50 फ़ीसदी का अनुदान
सम्पादक की पसन्द2021.03.05म्यांमार में सैन्यतख्तापलट के बीच यूट्यूब ने पांच टेलीविजन चैनलों को हटा दिया है।
Light & Camera2021.03.05कंगना फाइटर पायलट के रोल के लिए ले रही आर्मी की ट्रेनिंग