उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अजब-गजब खबर सामने आई है. यहां एक अज्ञात वाहन से एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जिसके बाद सलेमपुर पुलिस ने परिजनों के शिनाख्त के आधार पर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन जिस शव का पुलिस ने पंचनामा कराया था वह व्यक्ति गांव के चौराहे पर चाय पीते मिला. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जब इसकी सूचना जिंदा व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस को दी तो आनन-फानन मे शव के पोस्टमॉर्टम रोक दिया गया. उसके बाद फिर से जांच शुरु की गई है.
दरआसल सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के धनौती रेलवे क्रासिंग के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके बाद सलेमपुर पुलिस ने मृतक की पहचान परिजनों के शिनाख्त के आधार पर फुलेसर के रुप में कर दी, जो मईल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव का रहने वाला था. इधर जब फुलेसर की मौत की सूचना गांव पहुंची तो उसके घर में कोहराम मच गया और लोग अन्तिम संस्कर में जुट गये. लेकिन कुछ घंटे बाद जब फुलेसर अपने गांव के चौराहे पर चाय पी रहा था तो लोग हतप्रभ हो गये और उसके मौत होने की बात बताई. जिसके बाद फुलेसर के लड़के को वीडियो कॉल के जरिए जिंदा होने की बात बताई गई.
इसके बाद पूरा परिवार पोस्टमॉर्टम हाउस छोड़कर श्रीनगर गांव पहुंच गया और अंतिम संस्कार की तैयारियों को रोक दिया. वहीं मामले की जानकारी होने के बाद अब पुलिस के हाथ-पांव फूल गये और सड़क हादसे में मरे हुए व्यक्ति के बारे मे जानकारी जुटाने मे लग गयी. अब इस घटना पर देवरिया पुलिस के बड़े अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
Author Profile
Latest entries
Sports Height2021.03.06राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी उदघाटन
सुर्खियों में खबरें2021.03.05खेत की तारबंदी के लिए सरकार दे रही 50 फ़ीसदी का अनुदान
सम्पादक की पसन्द2021.03.05म्यांमार में सैन्यतख्तापलट के बीच यूट्यूब ने पांच टेलीविजन चैनलों को हटा दिया है।
Light & Camera2021.03.05कंगना फाइटर पायलट के रोल के लिए ले रही आर्मी की ट्रेनिंग