-NH Desk ,Barabank
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर डाक विभाग बाराबंकी मण्डल बाराबंकी द्वारा स्वच्छता ही सेवा पर जनजागरूकता फैलाने हेतु प्रभात फेरी निकाली गयी जो कि प्रधान डाकघर से प्रारम्भ होकर ,पोस्टल कालोनी,पटेल तिराहा,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन तथा छाया चौराहे होते हुए प्रधान डाकघर पर समाप्त हुई |
प्रभात फेरी में विभिन्न पोस्टरों एवं बैनर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु जल संरक्षण, मृदा संरक्षण, पर्वत संरक्षण एवं वृक्ष संरक्षण पर जोर दिया गया | इस अवसर पर श्री टी.पी. सिंह अधीक्षक डाकघर बाराबंकी मण्डल द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न किये जाने का आहवाहन किया गया | जल ही जीवन है ,वृक्ष लगाओ –पर्यावरण बचाओ एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार पर एक गोष्टी का आयोजन भी प्रधान डाकघर में किया गया |
श्री संतोष सिंह पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर बाराबंकी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन अपने आस-पास सफाई किये जाने का सन्देश दिया | प्रधान डाकघर बाराबंकी के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया | मण्डलीय कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा अपनी-अपनी शाखाओं की साफ़-सफाई की गयी | श्री घनश्याम सहायक अधीक्षक डाकघर मुख्यालय,श्री आर.एन.पाण्डेय डिप्टी पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर बाराबंकी,श्री आर.एन. शुक्ला जनसम्पर्क निरीक्षक(डाक) प्रधान डाकघर बाराबंकी , धर्मेश शुक्ला, एम.पी.दीक्षित, योगेन्द्र श्रीवास्तव, सुमित अवस्थी, निशंक जैन, संजय कुमार, वेदान्त , असीम , दुर्गेश सहित प्रधान डाकघर एवं मण्डलीय कार्यालय बाराबंकी के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |
माल्यार्पण प्रधान डाकघर माल्यार्पण मंडलीय कार्यालय
