गिरिडीह जिला के बगोदर प्रखंड के बेको गांव मै बुजुर्गों के द्वारा मंदिर निर्माण की सशक्त पहल की गई है | इस पहल में उन्हें हर तरफ से मदद भी मिल रही है | बुजुर्गों एवं ग्रामीण इस सहायता से दो करोड़ की लागत से भव्य शिव मंदिर का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है |
गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र के बेको के बुजुर्गों ने कमाल कर दिखाया है | बुजुर्गों की पहल पर यहां दो करोड़ की लागत से भगवान शंकर का भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है | मंदिर निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण होने की दिशा में आगे की ओर अग्रसर है | मंदिर निर्माण में गांव के सेवा निर्मित 50 की संख्या में पेंशनधारी बुजुर्ग जुटे हुए हैं | उनके द्वारा मंदिर निर्माण कार्य में न सिर्फ पेंशन की राशि देकर बल्कि आर्थिक सहयोग कर रहे है तथा मंदिर निर्माण में धन कहां से आएगा उसका भी समाधान निकाला रहे हैं ।
इसके अलावा मंदिर निर्माण में ग्रामीणों के द्वारा भी सहयोग राशि दी जा रही है | मंदिर निर्माण के लिए बेको गांव के पूर्वी और पश्चिमी पंचायत के प्रत्येक घरों के द्वारा सहयोग राशि दी जा रही है | इलाके का यह मंदिर सबसे भव्य और अद्भुत होने की संभावना जताया है | शिव मंदिर निर्माण कार्य पूरा करने और देखरेख करने के लिए मंदिर निर्माण कमेटी का भी गठन किया गया है | जिस जगह शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, उस परिसर में पूर्व से ही शिव मंदिर स्थित था, जिसमें ग्रामीणों के द्वारा उस मंदिर में पूजा अर्चना भी की जाती हैं,मगर मंदिर जर्जर होने के कारण को देखते हुए उसी परिसर में बुजुर्गों की पहल पर शिव पंच मंदिर का निर्माण किया जा रहा है | मंदिर और गूबंद की ऊंचाई 80 से 85 फिट की होगी |____________________________________________
झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला से पवन कुमार वर्मा का यह रिपोर्ट।
Review गजब : गाँव के बुजुर्ग हुए एकजुट , पेंशन से बना डाली 2 करोड़ की यह ईमारत.