दमोह के शासकीय जेपीवी स्कूल में राज्य ओपन परीक्षा चल रही है और इस दौरान लोगों ने जब राम बाई को परीक्षा देते देखा तो वे अचरज में पड़ गए, क्योकि राम बाई की गिनती तेजतर्रार विधायकों में होती है। परीक्षा कक्ष में देखकर लोगों को ऐसे लगा जैसे वे परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने आई हों, मगर उनके परीक्षार्थी होने की जानकारी मिलने पर हर कोई अचरज में पड़ गया।
14 दिसंबर से चल रहा एग्जाम
विद्यालय के प्राचार्य राम कुमार खरे ने बताया है कि, “राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षा 14 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चल रही है, इसमें पथरिया विधायक राम बाई भी कक्षा दसवीं की परीक्षा दे रही हैं।”
राज्य ओपन बोर्ड द्वारा उन लोगों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जो कई वर्षो पहले पढ़ाई छोड़ चुके होते हैं।
आठवीं तक पढ़ी हैं रमाबाई
राम बाई आठवीं तक पढ़ी हैं और अब उनका दसवीं की परीक्षा देने का मन हुआ। उनके मन में यह ख्याल क्यों आया इसका जवाब देते हुए वे कहती हैं कि, “मुझे हमेशा इस बात की मन में पीड़ा रहती थी कि मैं अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई, इस पीड़ा को मेरी बेटी ने समझा और वर्षो पहले अधूरी छूटी पढ़ाई को पूरा करने के लिए कहा। वर्तमान में तो बेटी ही गुरु बन गई है। मैं दसवीं के पेपर दे रही हूं और परीक्षा पास करने के लिए घंटों पढ़ाई भी करती हूं, यह बेटी की वजह से हो पा रहा है।”
Author Profile
Latest entries
कवर स्टोरीज़2021.01.16कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ के अवसर पर डाक विभाग उ0 प्र0 परिमण्डल लखनऊ द्वारा दिनांक 16-01-2021 को लखनऊ जीपीओ में विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण के विमोचन
ताजा समाचार2021.01.16बनारसी हैण्डलूम सिल्क में परम्परा व आधुनिकता का खूबसूरत समन्वय – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
सुर्खियों में खबरें2021.01.07डाक विभाग द्वारा टीबी रोगियों के स्पुटम पहुँचाने के साथ-साथ, आईपीपीबी खातों में भेजी जा रही डीबीटी राशि -पोस्टमास्टर जनरल केके यादव
आप की ख़बर2021.01.01ग्रीन गैंग /पर्यावरण सेना द्वारा आयोजित नव वर्ष वृक्षारोपण अभियान