NH DESK, JHARKHAND
लातेहार. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर, झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव एवं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहु ने मनिका के पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष गौरी प्रसाद के आवासीय परिसर में पहुंच कर स्व साहु को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होने स्व साहु के चित्र पर माल्यापर्ण किया. श्री अनवर ने कहा कि स्व साहु कांग्रेस के समर्पित सिपाही थे. माननीय मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि श्री साहू गरीबों के लिए और विकास के लिए सदैव संघर्ष किए .धीरज साहू ने कहा कि गौरी प्रसाद कांग्रेस सिद्धांत को गाँव गाँव में पहुंचाया तथा लोगों के बीच रह कर अपना पहचान बनाया जिसके कारण आज भी 14 वर्ष बीत जाने के बाद क्षेत्र के लोगों के दिल में अपनी पहचान बनाई । मौके पर प्रमोद प्रसाद सिंह, मिडिया प्रभारी पंकज तिवारी,शत्रुधन प्रसाद,पप्पु पासवान ,विजेन्द्र कुमार, प्रेम चंद्र प्रसाद, भोला प्रसाद, रंजन साहु व राज्यसभा प्रतिनिधि रंजीत कुमार साहु ,नरेश राम, बचन यादव ,साजन कुमार, सुरेंद्र उरांव,आदि उपस्थित थे.
Review कांग्रेस अध्यक्ष साहु को दी श्रद्धांजलि.