NH DESK JHARKHAND
विनीत कुमार, खलारी/ डकरा ,रांची
सीसीएल द्वारा एनके क्षेत्र में श्रमिकों बांटे गये तौलिया की गुणवत्ता खराब होने के कारण मजदूरो में रोष व्याप्त है। मजदूरो ने एक हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत स्टाफ अधिकारी सुरक्षा पीसी दलाई को देकर बांटे तौलिया को बदल कर अच्छी क्वालिटी की देने की आग्रह किया है। उधर राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन केडीएच शाखा सहसचिव दीपनारायण महतो ने कहा कि कमीशन खोरी के कारण निम्न किस्म के तौलिया बंटा गया। इसकी जांच होनी चाहिये
Review मजदुरों को निम्न घटिया तौलिया बांटने पर रोष.