NH DESK,WEST BENGAL
(पंडेश्वर अंचल): पश्चिम बंगाल के पांडेश्वर अंचल दुर्गा पूजा का आयोजन विभिन्न विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा किया गया इन पूजा कमेटियों के द्वारा अलग-अलग विशेषताओं पर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया हर पूजा पंडाल अपने में एक विशेषता लेकर बैठा हुआ है इन पंडालों की खूबियां हैं और इन की कुछ विशेषताएं इन्हीं विशेषताओं को हम आज अपने इस लेख में लगा रहे हैं पूजा पंडाल पूजा का एक अभिन्न अंग है सभी पूजा कमेटी अपने पूजा पंडाल को अच्छा से अच्छा दिखाने की कोशिश करते हैं और चाहते हैं कि उन्हें अपने पूजा पंडाल और पूजा समिति को इसका सही परिणाम मिले और उन्हें किसी ना किसी रूप में कोई सम्मान मिले इसी चीजों को लेकर हम आज आपके बीच में यह लेख रखते हैं।
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का बहुत ही महत्व होता है इस दुर्गा पूजा के अवसर पर छोटी हो या चाहे बड़ी सभी पूजा कमेटी अपने अपने एरिया में पूजा पंडाल का निर्माण करते हैं और अपने पूजा पंडाल को बेहतर दिखाने का प्रयास करते हैं और पूजा समिति अपने पूजा को बेहतर बनाने के लिए अच्छा से अच्छा व्यवस्था करते हैं और चाहते हैं जितने भी श्रद्धालु माता के दरबार में आए उन्हें एक भक्तों में भक्ति और पूजा का वातावरण मिले इन सब चीजों का पालन करते हुए पांडेश्वर अंचल के जितने भी पूजा पंडाल बने हैं वहां पूजा समिति और उनके पंडाल को सराहा जा सकता है यहां के पूजा समिति अपने विशेषताओं अपने कार्यशैली को लेकर चर्चा में इसी कड़ी में हम बात करते हैं पांडेश्वर अंचल के खुटाडीह कोलरी के पूजा समिति का यह पूजा समिति अपने मेंबर और बोल एंट्री ईयर के माध्यम से इसको रोना महामारी में बहुत ही अच्छी पूजा का आयोजन किया है और यह पूजा समिति कोरोना के सभी मापदंडों को पालन करते हुए पूजा का आयोजन किया यहां लोग भक्त लोग आए मां के दर्शन किए और एक सामान्य दूरी बनाकर रखें हमने देखा यहां पूजा कमेटी और वॉलिटियर भी बहुत ही तत्पर है और इनके साथ साथ कोयला खदान मजदूर संघ के चेयरमैन और उनके कार्यकर्ता भी इस समिति का पूरा सहयोग कर रहे हैं इसी कड़ी में एक और है मानव अधिकार से जुड़ी हुई जिस संस्था का नाम विनर लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन है यह मानव अधिकार संस्था जरूरतमंद लोगों को दवाई और चप्पल का वितरण किया यह इनके कार्य का सराहनीय पहलू है और इस पूजा कमेटी का सहयोग और इनके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय हम आशा करते हैं कि यह पूजा कमेटी आगे भी ऐसे और इन के सहयोग से ऐसे कार्यक्रम करते रहे।
Review पांडेश्वर अंचल के दुर्गा पूजा के विशेष पंडाल.