NH DESK WEST BENGAL
(पश्चिम बंगाल): लोखंड पकड़ने के लिए कितना बड़ा रिस्क लेते हैं और इसका खामियाजा उन्हें मिलता है यह लगभग प्रायर स्टेशनों पर देखा जाता है लोग ट्रेन पकड़ने के चक्कर में अपनी जान गवा बैठते हैं ऐसी ही कुछ घटना आज तड़के सुबह हुई जिसका उल्लेख किया गया !
एक यात्री ट्रेन पकड़ने की जल वादी में उसका पांव फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गया और ट्रेन की रफ्तार 5 किलोमीटर प्रति घंटे थी ट्रेन उसके ऊपर से पार हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई और यह देख कर स्टेशन मास्टर ट्रेन को रुकवा दिया लेकिन वह मौके पर ही उसका मौत हो गया था यह देखकर आसपास में सब लोग भीड़ लगा दिए ।
NH24- तरफ से मैं मीडिया पार्टनर आपसे यह बोलना चाह रहा हूं चलती ट्रेन में आप लोग इस तरह गलती ना करें और ना रोम साइड से ट्रेन पकड़े आप लोगों के साथ भी ऐसा घटना हो सकता है इसलिए मैं आप लोगों को सावधान कर रहा हूं।
राजन प्रसाद वेस्ट बंगाल
Review चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश, पाव फिसलने से मौके पर हुई मौत.