शराब होम डिलीवरी करने वाले दो तस्कर को कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है । पुलिस ने शराब के 7 टेट्रा पैक विदेशी शराब एवं ₹ 19 हज़ार रुपए और साथ में एक स्कूटी जप्त किया है । कोतवाली थाना में एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया कि शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने शादीपुर के इलाके में एक घर के पास से महादेव प्रसाद पिता स्वर्गीय ईश्वरी प्रसाद साह को अंग्रेजी शराब अफसर चॉइस के दो टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया। एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। वह शराब पिए हुए था जिसकी पुष्टि मेडिकल जांच में हुई है ।
पुलिस की पूछताछ के बाद उसके ही निशानदेही पर पुलिस ने लाल दरवाजा मिर्ची तालाब निवासी सावन कुमार पिता नरेश रजक को गिरफ्तार किया। स्कूटी से थैला में रखा अफसर चॉइस का 5 टेट्रा पैक 180ml का एवं ₹19000 और मोबाइल बरामद किया गया है ।
Review दो शराब तस्कर गिरफ्तार.