आज के इस व्यस्त समय में लोगों को अपने परिवार की सहायता के लिए तैयार नहीं होते और इस दौरान मैं अगर एक मानव अधिकार संस्था अगर इस तरह काम करे तो उसका यह काम बहुत ही सराहनीय है इस तरह का एक मानवाधिकार संस्था है जो लोगों की सहायता करता है जिसका नाम विजनलाइफ मानवाधिकार फाउंडेशन है।
“विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन” की और से खोटाडीह कोलियरी के पूजा पंडाल के समीप “MAY I HELP YOU” का कैम्प लगाया गया इस केम्प का उद्घाटन कोटाडीह कोलियरी के K K S C के यूनिट सचिव श्री लक्ष्मी सातवार ,खोटाडीह पूजा कमिटि के सचिव जाम्बद राम,सहबुदिन अली,सिराज खान,स्वपन सील,रबीउल मिया, तथा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह,मोहम्मद चाँद, सागर डोम ,धर्मेंद्र दुसाद ,राजेश बर्णवाल,नसीम अंसारी,विजन सील,सब्बीर अली,मलकीत सिंह,महिमा रंजन मोदक,अनिल राम, राजेश्वर बर्णवाल की उपस्थिति में किया गया ।इस केम्प का मुख्य उद्देश्य लोगो की सेवा तथा मानवाधिकार का जागरूकता अभियान जन जन तक पहुचाना।
Review वीएचआरएफ़ ने दुर्गा पूजा में “मे आई हेल्प” स्टैंड लगाया.