सिरोही जिले के सरूपगंज में रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात को गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।
सरूपगंज थाना प्रभारी हरीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आबूरोड से जीआरपी, आरपीएफ और सरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सरूपगंज निवासी गोपालराम पुत्र प्रहलाद राम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
Review गरीब रथ ट्रेन से कटकर युवक की मौत.